जिला बाल कल्याण समिति की जिलास्तरीय हुई बैठक

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला बाल कल्याण समिति की जिलास्तरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST)
जिला बाल कल्याण समिति की जिलास्तरीय हुई बैठक
जिला बाल कल्याण समिति की जिलास्तरीय हुई बैठक

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला बाल कल्याण समिति की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बाल कल्याण समिति का दायित्व काफी महत्वपूर्ण है,आप सभी अपने कार्य को पूरे संवेदनशील होकर करें। बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देर्शो के अनुपालन की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि जिले के नौ प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है, लेकिन अबतक ग्राम स्तर पर गठन नहीं हो सका है। जिस पर उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को एक माह के अंदर ग्राम बाल संरक्षण ईकाई का गठन करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ भी बाल संरक्षण की बैठक करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं वाहन पर उपायुक्त के द्वारा सीडब्बलूसी को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभाग के लंबित मामले को गति देकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डा. मुरारी झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, जिला विधि सह परिविक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार,सदस्य शकील अख्तर,अनिता कुजूर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी