कोनार में निश्शुल्क मोटर चालन प्रशिक्षण शुरू

विष्णुगढ़ : प्रखंड के कोनार डैम में बुधवार को युवकों को निश्शुल्क मोटर चालन प्रशिक्षण दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:55 PM (IST)
कोनार में निश्शुल्क मोटर चालन प्रशिक्षण शुरू
कोनार में निश्शुल्क मोटर चालन प्रशिक्षण शुरू

विष्णुगढ़ : प्रखंड के कोनार डैम में बुधवार को युवकों को निश्शुल्क मोटर चालन प्रशिक्षण दिए जाने की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डीवीसी सीएसआर द्वारा शुरू करवाया गया गया। इसका उद्घाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मांडू विधायक ने कहा कि आज स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। इसमें डीवीसी द्वारा युवकों को मोटर चालन का प्रशिक्षण दिए जाने से प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार अपनाने में मदद मिलेगी। रोजगार पाने के लिए हुनरमंद होना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण के अलावा उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने डीवीसी द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सिलाई के प्रशिक्षण की भी प्रशंसा की। कहा कि सरकार भी कई तरह का प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है। युवकों को चाहिए वे अवसरों को लाभ उठाकर आगे बढ़ें। मांडू विधायक ने डीवीसी के सीएसआर के वरीय प्रबंधक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए जनहित में चलाए कार्यक्रमों को विस्तार दिए जाने पर जोर दिया। मौके पर उपस्थित जिला राजद अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने भी डीवीसी सीएसआर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा की। मौके पर 31 दिसंबर को अवकाश ग्रहण कर रहे सीएसआर के वरीय प्रबंधक श्री कश्यप की सेवा विस्तार देने की मांग भी की गई। मोटर चालन प्रशिक्षण प्राप्त करने में 18 प्रशिक्षुओं में दो युवतियां भी शामिल है। मौके पर महिला मंडलों को दर्री, सिलाई की प्रशिक्षण प्राप्त की युवतियो को प्रमाण पत्र, विष्णुगढ़ एवं गोमियां के लगभग 40 विद्यालयों के विद्यार्थियो को फुटबाल, बालीबाल, नेट आदि दिए गए। मौके पर जिप सदस्या मिथिला पटेल , दिलीप तुरी, टेकलाल महतो, कुंवर हंसदा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवक युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित थे। बताया गया कि मोटर चालन प्रशिक्षण का दूसरा बैच फरवरी में शुरू किया जाएगा, जिसमें मात्र 9 युवकों को प्रशिक्षण लेने की सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी