स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

बरही : बरही के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदवा के बच्चों ने एसबीएम के तहत जन जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:03 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

बरही : बरही के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदवा के बच्चों ने एसबीएम के तहत जन जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इसमें शामिल छात्र व छात्राएं अपने हाथों में स्वच्छता के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान बच्चे नारे लगाते हुए महतो टोला, सोकियार टोला, भुइयां टोला सहित कई टोला में घूमकर लोगों को जागरूक किया गया। हर घर में शौचालय बनवाना है, गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाना है। गांधी जी का कहना है सदा स्वच्छ रहना है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे नारों के साथ रैली निकाली गई। ग्रामीणों व छात्र- छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूक कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय के सचिव देवानिष एक्का ने बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को व महिलाओं को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया और समझाया की स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियां नहीं होती। वहीं गांव के पीसीसी रोड में बांधे जानवरों को खोल कर हटाया गया। इस कार्य मे ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। मौके पर विद्यालय के सचिव शिक्षक देवानिष एक्का, अध्यक्ष धनेश्वर महतो, उमेश राम, गणेश मेहता, भजन उरांव, रमेश महतो,आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी