ड्राइ जोन में डीप बो¨रग पर बनी सहमति

केरेडारी : प्रखंड सभाकक्ष में बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष उपेंद्र ¨सह, बीडीओ देवलाल उरांव,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:09 PM (IST)
ड्राइ जोन में डीप बो¨रग पर बनी सहमति
ड्राइ जोन में डीप बो¨रग पर बनी सहमति

केरेडारी : प्रखंड सभाकक्ष में बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष उपेंद्र ¨सह, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ मांदेव प्रिया, डा.ॅ कुमार संजीव, बैजनाथ तिवारी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। स्थापना दिवस पर रांची में झारखंड सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों पर बर्बरता पूर्ण कारवाई की गई। इससे क्षुब्ध होकर प्रखंड के सभी पारा

शिक्षकों ने 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की घोषणा की है। इसको लेकर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी। इसके कारण शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे बीआरपी राजेश तिवारी ने मामला उठाया कि पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से प्रखंड के 104 विद्यालयों में मात्र 81 सरकारी शिक्षक शिक्षिका कैसे बच्चों को पढ़ाएंगें। इस बार की पंसस

बैठक में वेंडर से संबंधित कई मामले प्रकाश में आए हैं। इसके दौरान पता चला कि योजना एक और वेंडर दो अलग अलग। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह हुई की पंचायतों में पशु शेड और शौचालय निर्माण में जो वेंडर काम करते हैं वे आवास निर्माण में कार्य नहीं करते। जबकि कई ऐसे लाभुक हैं जो शिकायत किए कि वेंडर सामान सप्लाई नहीं करता। वहीं पेटो पंचायत में ड्राईजोन होने के कारण लोगों ने डीप बो¨रग करने की मंाग की है। जबकि कृषि विभाग ने प्रखंड में खरीफ की फसल मात्र 25 प्रतिशत आच्छादन बताया है, और सुखाड़ को 35 प्रतिशत बताया गया है।

chat bot
आपका साथी