जंगलों में संचालित हो रहे मिनी आरा मिल, दो गिरफ्तार

कटकमदाग : चौपारण के बाद अब कटकमदाग के अंतर्गत आने वाले सुल्ताना - बेंदी के जंगलों में मिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:57 PM (IST)
जंगलों में संचालित हो रहे मिनी आरा मिल, दो गिरफ्तार
जंगलों में संचालित हो रहे मिनी आरा मिल, दो गिरफ्तार

कटकमदाग : चौपारण के बाद अब कटकमदाग के अंतर्गत आने वाले सुल्ताना - बेंदी के जंगलों में मिनी आरा मिल संचालित कर अवैध तरीके से लकड़ियों को काटा जा रहा है। काटी गई लकड़ियों को जंगल में ही चिराई कर चौखट का रूप देकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है। गुरुवार को यह खुलासा वन विभाग पूर्वी वन प्रमंडल के वनरक्षियों ने किया है। बेंदी के जंगलों में इनके द्वारा दो लोगों को लकड़ी चीरते रंगेहाथ पकड़ा है। उनके पास से चीर बनाए गए 32 चौखट सहित कई अन्य कीमती लकड़ी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अपना नाम नसरुद्दीन शेख पिता रवि मियां तथा इमरान अंसारी पिता जमील मियां दोनो जामताड़ा अपना घर बता रहे हैं। इनके पास से हालांकि कोई आईडी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पूछताछ में इनके द्वारा सुल्ताना के मो.कुर्बान तथा मो. गुलजार के लिए काम करने की बात सामने आई है। बताया कि ये लोग रात में में काटी गई लकड़ियों को मारुति वैन में भरकर शहर में बने आरामिलों को सप्लाई दे रहे है। वन विभाग की टीम ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए करीब दस लाख रुपए की लकड़ी क्षति करने का आरोप लगाते हुए जेपी कारा भेज दिया है। टीम में वनपाल पतरस नाग के अलावा वनरक्षी चेतन कुमार, सुजीत टोप्पो, विद्या भूषण केशरी, जीतन राम सहित अन्य शामिल है।

chat bot
आपका साथी