युवाओं की टोली ने छठ घाट को संवारा

टाटीझरिया : लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक छठ महापर्व का बुधवार को उदीयमान सूर्य के अघ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:04 PM (IST)
युवाओं की टोली ने छठ घाट को संवारा
युवाओं की टोली ने छठ घाट को संवारा

टाटीझरिया : लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक छठ महापर्व का बुधवार को उदीयमान सूर्य के अ‌र्घ्य के साथ समापन हुआ। पिछले चार दिनों से छठव्रतियों के घोर तप का अ‌र्घ्य के बाद पारण के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न छठघाटों पर नवयुवकों की टोली ने साफ-सफाई कर घाट को विद्युत सज्जा से संवारने का काम किया था। लगभग सभी घाटों पर साउंड की भी व्यवस्था की गई थी। भराजो छठ तालाब में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की प्रतिमा प्रतिस्थापित की गई थी। भक्तगण वहां भी अ‌र्घ्य देने के लिए काफी संख्या में उपस्थित हुए थे। अमनारी, डहरभंगा, घुघलिया, खैरा, बौधा, होलँग, टाटीझरिया, मुरुमातु, बेरहो, मुक्तिदुधमनियाँ, दुधमनिया, धरमपुर, डूमर, जेरूवाडीह, मायापुर, कोल्हू, बेडम, मंगरपट्टा, जुल्मी, परतंगा, जोभी, सिमरा, नारायणपुर, बेडमक्का समेत सभी गाँव मे छठ महापर्व उल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बीच केसड़ा घाट पर एक साउंड लदे वाहन 11 ह•ार तार के चपेट में आ गया, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में जागरण संवाददाता की पहल पर वाहन को जलने से बचाया जा सका। बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई और उसे ठीक करवाया गया। मौके पर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ¨सह सदल बल गश्ती करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी