दिशा साईं फाउंडेशन ने छठ व्रतियों को दिया दूध

हजारीबाग : छठ पर्व के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय झील परिसर में Þदिश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:57 PM (IST)
दिशा साईं फाउंडेशन ने छठ व्रतियों को दिया दूध
दिशा साईं फाउंडेशन ने छठ व्रतियों को दिया दूध

हजारीबाग : छठ पर्व के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय झील परिसर में Þदिशा साईं फाउंडेशन, हजारीबाग द्वारा शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए लोगों के बीच दुग्ध का वितरण किया गया। बतौर अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, जियाडा निदेशक उदयभान नारायण ¨सह और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के हाथों में दूध से भरे मिट्टी के बर्तन दिए। अहले सुबह भी उदरयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देने के लिए जियाडा निदेशक उदयभान नारायण ¨सह और समाजसेवी श्रद्धानंद ¨सह के हाथों किया गया। इस दौरान स्टाल पर श्रद्धालुओं को सप्रेम गरम चाय पिलाकर स्वागत भी किया गया। संस्था के इस पुनीत पहल का सभी अतिथियों ने सराहना की द्य

मौके पर संस्था प्रमुख कुमार गौरव ने कहा कि संस्था धार्मिक, सामजिक और मानवता के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। दुग्ध और चाय वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष रीना ¨सह, चंदन कुमार, सुमित कुमार, सोनल, ¨सटू कुमार, संजय ठाकुर, रितेश, कुबेर ¨सह, धीरज ¨सह, राजीव कुमार, वैभव कुमार, वरुण कुमार, अमित ¨सह, मंटू कुमार, देवेन्द्र नारायण भारद्वाज सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी