पीएम आवास निर्माण में लापरवाही पर होगा एफआइआर

बरकट्ठा : प्रखंड परिसर में पीएम आवास निर्माण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:32 PM (IST)
पीएम आवास निर्माण में लापरवाही पर होगा एफआइआर
पीएम आवास निर्माण में लापरवाही पर होगा एफआइआर

बरकट्ठा : प्रखंड परिसर में पीएम आवास निर्माण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बीडीओ अनिल कुमार ¨सह ने सभी पर्यवेक्षकों को सूचित किया कि जो भी पीएम आवास के लाभुक हैं। उन्हें आवास बनवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही वर्ष 2016-17 व 2017-18 में पेमेंट लेने के बाद भी पीएम आवास का निर्माण में कोताही बरतने को लेकर विभिन्न पंचायतों के लगभग 50 लाभुकों ने स्वघोषणा पत्र दिया। बताया कि एक माह के अंदर निर्माण कार्य समाप्त कर देंगे। वही विभिन्न पंचायतों के निम्न लाभुकों के ऊपर स्पष्टीकरण के बाद राशि वसूली के लिए प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गई। ज्ञात हो नोटिस के बाद भी पेमेंट लेकर आवास निर्माण नही शुरू करने वालों बरकनगंगो के निरपत महतो, टुकलाल महतो, मसोमात गौरवा, जागेंश्वर यादव, मो. शौकत, मो रियासत सभी बरकनगंगो,रणजीत विश्वकर्मा, दामोदर दास, अर्जुन रजक, टुकलाल नायक आदि शामिल हैं। बैठक में प्रखंड सहायक सुरेश प्रसाद, सभी पंचायत सचिव, सभी जनसेवक, सभी रोजगार सेवक सभी बीएफटी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी