पर्यावरण मेले की तैयारी में जुटे समाजसेवी

टाटीझरिया : दुधमटिया में पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:41 PM (IST)
पर्यावरण मेले की तैयारी में जुटे समाजसेवी
पर्यावरण मेले की तैयारी में जुटे समाजसेवी

टाटीझरिया : दुधमटिया में पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में बेरहो वन सुरक्षा समिति सदस्य ,वन समिति के सदस्य ,वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे। अध्यक्षता मुखिया मथुरा साव और संचालन सुरेंद्र प्रसाद ¨सह ने किया। यह पर्यावरण मेला प्रत्येक वर्ष सात अक्टूबर को लगता है। इसकी तैयारी को लेकर लोगों को जिम्मा दिया है और कार्यभार सौंपा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग से टेंट, रंग रोगन, लाइट, साफ, सफाई, स्टेज, पंडाल का कार्य होता है। इस साल भी सहयोग होगा और आगे भी होता रहेगा। अगली बैठक 30 सितंबर को होगा। इस अवसर पर वन विभाग सेवानिवृत्त आरसीसीएफ महेन्द्र प्रसाद, सीएफ संजीव कुमार सिन्हा, डीएफओ सुशील सोरेन, अनिल अग्रवाल, किशुन राम, परमेश्वर यादव, योधी यादव, छक्कन यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेश यादव, होपन ¨सह, चंदन ठाकुर, गो¨वद महतो, मोहन ¨सह, बबली यादव,दिगम्बर ¨सह, चोलो प्रजापति, कौलेश्वर यादव, बद्री महतो समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी