डीडीसी ने की मनरेगा की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

हजारीबाग: सूचना भवन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त जाधव विजया नारायण राव की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:07 PM (IST)
डीडीसी ने की मनरेगा की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
डीडीसी ने की मनरेगा की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

हजारीबाग: सूचना भवन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त जाधव विजया नारायण राव की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक दो पालियों में आयोजित की गई, प्रथम पाली में चौपारण, बरकट्ठा, इचाक व कटकमसांडी तथा द्वितीय पाली में कटकमदाग, टाटीझरिया, विष्णुगढ़ व बड़कागांव प्रखंड से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले में चल रही मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले चौपारण, बरकट्ठा, इचाक एवं कटकमसांडी प्रखंडों से संबंधित मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। इस मौके पर डीडीसी ने प्रत्येक प्रखंड के पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों से कार्यों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली और कार्य निष्पादन के लक्ष्य निर्धारित किये। समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कम उपलब्धि हासिल करने वाले चैपारण, बरकट्ठा, ईचाक, कटकमसांडी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवकों आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए आगामी तीन दिनों में लक्ष्य प्राप्ति का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर संबंधित रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदा., प्रखंड समन्वयक आदि का एक दिन का वेतन कटौती का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड व पंचायतों में आवासन नहीं करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पंचायत व प्रखंड में कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवासन करने का निदेश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी को ससमय लक्ष्य प्राप्ति का निदेश दिया गया।

इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नारायण विज्ञान प्रभाकर, मनरेगा डीपीएम अनुजा राणा, सोनू मेहता सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जेई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी