जनता दरबार नही हुआ प्रचार, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच आक्रोश

बड़कागांव : प्रखंड व अंचल में अपने व्यक्तिगत काम को लेकर पहुंचे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एसी के द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:18 PM (IST)
जनता दरबार नही हुआ प्रचार, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच आक्रोश
जनता दरबार नही हुआ प्रचार, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच आक्रोश

बड़कागांव : प्रखंड व अंचल में अपने व्यक्तिगत काम को लेकर पहुंचे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एसी के द्वारा लगाए गए जनता दरबार को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली और नाराजगी जाहिर करते हुए जनता दरबार को महज कोरम पूरा करने की बात कही। मौके पर सांढ पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी, नापो से चंद्रिका साहू, मुखिया कैलाश महतो ,अनीता देवी, पूर्व शिक्षक महेंद्र नाथ पांडे आदि ने कहा कि सूचना नहीं होने के बावजूद वे लोग जनता दरबार में पहुंचे। साथ ही कहा कि गुपचुप तरीके से किए जा रहे जनता दरबार को महज कागजों तक सीमित रखने का षडयंत्र बताया।

जनता दरबार में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई योजनाओं पर चर्चा की गई लेकिन ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य होने के कारण इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। वही हजारीबाग एसी दिलीप तिर्की ने लोगों को बताया कि छोटी-मोटी समस्याओं को प्रखंड स्तर पर बीडीओ व सीओ के माध्यम से निपटाने का कार्य क़रे व बड़ी समस्या होने पर लिखित रुप से आवेदन करें, अन्यथा मौखिक तौर पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

जनता दरबार में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में प्रमुख राजमुनि देवी, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ वैभव कुमार ¨सह ,उप प्रमुख राम प्रसाद, बीईईओ घनश्याम साहू ,पूजा राय, पशुपालन पदाधिकारी जिया उल हक, सीआई मधुसूदन ,पूर्व शिक्षक महेंद्र नाथ पांडे, पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी