श्मशान घाट की जमीन पर भी अतिक्रमण, बनवा दिया घर

फोटो 2 -- पेलावल में पबरा रोड किनारे करना पड़ रहा दाह संस्कार संवाद सहयोगी हजार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:09 PM (IST)
श्मशान घाट की जमीन पर भी अतिक्रमण, बनवा दिया घर
श्मशान घाट की जमीन पर भी अतिक्रमण, बनवा दिया घर

फोटो : 2

-- पेलावल में पबरा रोड किनारे करना पड़ रहा दाह संस्कार

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पेलावल में घर, द्वार, रोड, जंगल और खेत पर कब्जा कर रहे जमीन के बिचौलिए अब श्मशान घाट पर भी कब्जा जमा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पेलावल निवासियों के लिए पबरा रोड में एक श्मशान घाट है। यहां 2.86 एकड़ गैर मजरुआ जमीन है, जो श्मशान घाट के लिए है। परंतु जमीन दलाल संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी और राजस्व पदाधिकारियों से मिलकर आधे से ज्यादा जमीन पर बदोबस्ती करा अपने कब्जे में कर चुके हैं। अब करीब 10 डिसमिल के आसपास ही जमीन बची है, लेकिन उस पर भी कब्जा होता चला जा रहा है। हालत कुछ ऐसे हो गए हैं कि लोगों को रोड के किनारे शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। पेलावल के पबरा रोड में बने श्मशान घाट के सामने ही दस फुट की दूरी पर पक्का मकान बना दिया गया है। यही कारण है कि लोगों को अब ठीक उसी घर के सामने दाह संस्कार से लेकर सारे कार्य करने पड़ रहे हैं। रविवार को भी एक दाह संस्कार के क्रम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आसपास के लोगों ने बताया कि जमीन पर कब्जा हो जाने के कारण मजबूरी में लोगों को सड़क किनारे दाह संस्कार करना पड़ रहा है। रिहायशी इलाके में सड़क किनारे दाह संस्कार होने के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि चारदीवारी निर्माण के लिए विगत 20 सालों से मांग की जा रही है, लेकिन आज तक निर्माण नहीं हो सका। लोग बताते हैं कि पेलावल के कुछ लोग यहां चारदीवारी बनाने का विरोध करते हैं, जबकि आसपास के सभी लोग चाहते है कि चारदीवारी बन जाए।

---------------

मामला संज्ञान में आया है। हमलोग आवेदन कर इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-- अनिल कुमार, सीओ, कटकमसांडी।

chat bot
आपका साथी