जंगल के रास्ते पहुंचे हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

संसू विष्णुगढ़ (हजारीबाग) जंगल के रास्ते प्रखंड के भेलवारा स्थित महुआटांड पहुंचे हाथिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:25 PM (IST)
जंगल के रास्ते पहुंचे हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
जंगल के रास्ते पहुंचे हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

संसू, विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : जंगल के रास्ते प्रखंड के भेलवारा स्थित महुआटांड पहुंचे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना शुक्रवार रात की है। तेज बारिश के बीच गांव आए हाथियों ने गांव के मंगर गंझू, जीतन गंझू, भुवनेश्वर गंझू एवं मेहीलाल गंझू के घर को तोड़ दिया व वहां रखे अनाज चटकर गए। इसके अलावा चरका गंझू के घर घुसकर हाथियो ने अनाज खा गए एवं बर्तन, टीवी क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के काशी गंझू, बंधन गंझू, पार्वती देवी के घर म़े रखे अनाज खाकर दूसरे समान तोड़ दिया। जानकारी पाकर गांव पहुंचे समाजसेवी डा. थानेश्वर महतो ने हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। झुंड में आए हाथियो को गांव से बाहर जाने तक ग्रामीणों घर से बाहर ठौर लिए रहे। ग्रमीणों की पूरी रात भय और दहशत में गुजरी। हाथियो के गांव से जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। टाटीझरिया में प्रभावितों के बीच अनाज का वितरण संसू, टाटीझरिया (हजारीबाग) : जंगली हाथियों ने गुरुवार की रात टाटी में 14 घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। उनके घरों में रखे खाद्यान्न चट कर गए थे। घटनास्थल पर जाकर गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि एमके पाठक, कैलाशपति सिंह, प्रमुख शकुंतला देवी, जिप सदस्य रवि सिंह, मुखियापति प्रेमचंद गुप्ता ने जायजा लिया था। उनके घर में खाने को कुछ नहीं बचा था, इसलिए जनप्रतिनिधियों ने सीओ सह बीडीओ शाईनी तिग्गा और एमओ आलोक कुमार को उन प्रभावित व्यक्तियों के बीच राशन वितरित करने का आग्रह किया था। शनिवार को उन 14 भुक्तभोगियों को 10-10 किलोग्राम चावल दिया गया।

chat bot
आपका साथी