सात सौ बच्चों को मिला लैपटाप और मोबाइल

फोटो 24 डिजिटल उपकरण बैंक का गठन से गरीब बच्चों को मिल रही है मदद घर में बेकार पड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:20 PM (IST)
सात सौ बच्चों को मिला लैपटाप और मोबाइल
सात सौ बच्चों को मिला लैपटाप और मोबाइल

फोटो 24

डिजिटल उपकरण बैंक का गठन से गरीब बच्चों को मिल रही है मदद घर में बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दान करने की अपील संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जन सहयोग के माध्यम से गरीब और मेधावी छात्रों को इलेक्ट्रानिक उपकरण देने की शुरुआत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने की। एसपी के हाथों जैसे ही बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल मिला उन्हें चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। लैपटॉप पाकर विद्यार्थी काफी गदगद थे। बताया कि अब पढ़ाई में परेशानी नही होगी। वे भी अन्य बच्चों की तरह आनलाइन कक्षा में शामिल हो सकेंगे। वही एसपी ने बताया कि योजना के तहत सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र आंगो थाना क्षेत्र के सात गरीब व मेधवी छात्रों को एक लैपटॉप और 6 स्मार्टफोन वितरित किया गया। एसपी कार्तिक एस से लोगों से अपील की कि डिजिटल उपकरण बैंक में अपने घर में रखें वैसे मोबाइल एवं लैपटॉप का दान करें जो वे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यह सभी उपकरण गरीब व मेधावी बच्चों के बीच वितरित किए जाएंगे। ताकि वे इसका इस्तेमाल कर वह अपनी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर भविष्य में बेहतर कर सकें। ज्ञात हो कि

राज्य के डीजीपी ने पहल करते हुए आम लोगो से अपील की है कि लाकडाउन में आनलाइन पढ़ाई हो रही है। ऐसे में गरीब तबके छात्रों को इसके माध्यम से मदद की जा सकती है। उपकरण पाने वाले छात्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो के हैं।

chat bot
आपका साथी