कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष अभियान आज

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:43 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष अभियान आज
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष अभियान आज

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए शनिवार को विशेष जांच अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोई इच्छुक व्यक्ति शिविर में पहुंचकर कोरोना संक्रमण की जांच निश्शुल्क करा सकता है। गौरतलब है कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है, लेकिन शहरी क्षेत्र में अब भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

शहर में कहां-कहां लगेंगे शिविर :

जिला आरसीएच कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को विशेष जांच अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में कुल नौ स्थानों पर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहर में जांच शिविर का आयोजन कदमा, खिरगांव एवं मंडईकलां स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा बैंक आफ इंडिया के साकेतपुरी शाखा, बुढ़वा महादेव मंदिर के पास डा. ओम प्रकाश के क्लिनिक में, डिस्ट्रिक मोड, डेली मार्केट व सदर थाना, मिशन हॉस्पीटल एवं सिविल सर्जन कार्यालय के समीप कुपोषण उपचार केंद्र के पास की जाएगी। शिविर का संचालन पूर्वाह्न 09.00 बजे से किया जाएगा। शिविर को लेकर टीम का गठन सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी