जंगल में डंप किया जा रहा कोयला, एनएच पर पकड़ा गया ट्रक

चुरचू के जंगलों में तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले का डंप किया जा रहा है। मुफ्फसिल पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक 12 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 08:33 PM (IST)
जंगल में डंप किया जा रहा कोयला, एनएच पर पकड़ा गया ट्रक
जंगल में डंप किया जा रहा कोयला, एनएच पर पकड़ा गया ट्रक

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : ठंड शुरू होते ही क्षेत्र में कोयले का काला कारोबार शुरु हो गया है। चुरचू के जंगलों में तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले का डंप किया जा रहा है। इस क्रम में एनएच 33 पर मुफ्फसिल पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक 12 चक्का ट्रक जेएच 12 डी - 5796 को जब्त किया गया है। चुरचू के जंगलों में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से कोयला ढोने का काम शुरु हुआ है।

यहां से अभी ईट भटठो को कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। लुकूइया जंगल के रास्ते कोयला ढोने का कार्य शुरु हुआ है। यहां से आंगो थाना होकर दारु, टाटीझरिया, चुरचू के साथ साथ चरही के भटठों में कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। एनएच 33 पर कोनार पूल के समीप गुप्त सूचना पर शनिवार रात पुलिस ने कोयला लदा ट्रक को पकड़ा। हांलाकि पुलिस को देख चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी