डेंगू के प्रति जागरूक करने निकला रथ

सुंदरगढ़ जिले में डेंगू के खतरे को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:59 PM (IST)
डेंगू के प्रति जागरूक करने निकला रथ
डेंगू के प्रति जागरूक करने निकला रथ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में डेंगू के खतरे को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डेंगू बीमारी से जिलावासियों को बचाने के लिए सुंदरगढ़ सीडीएमओ डॉ. सरोज कुमार मिश्रा ने सुंदरगढ़ अनुमंडल के 9 प्रखंडों में जन जागरूकता के लिए विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन इन 9 प्रखंड़ो में घूम-घूमकर लोगों को डेंगू मच्छर से बचने के उपाय, घर के साथ नाली की सफाई, नाली और घर के आस-पास बेकार में जल जमाव नहीं होने देने, घर के आस- पास जंगल झाड़ियों की साफ-सफाई रखना आदि बिंदु पर जागरूक किया जाएगा। शरीर में हमेशा फुल शर्ट और फुल पैंट का व्यवहार करने के साथ बुखार होने पर देर नही करते हुए तुरंत नजदीक के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से इलाज कराने के साथ खून का परीक्षण कराने के साथ डाक्टर की सलाह को मानने आदि बातों को मानने से डेंगू बीमारी से बचाव होने की जानकारी दे रहा है। बाइक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर : बणई थाना अंतर्गत केन्द्रीकला-दरेइकेला मार्ग में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि असंतुलित होकर गिरने से बाइक चालक को भी गंभीर चोट लगी है। उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही इस घटना की जांच शुरू की है। रविवार की रात को केंद्रीकला गांव निवासी 30 वर्षीय तन्मय कालो और उसके कुछ साथी गुरडीबंध के पास सड़क पर थे। तभी दरेइकेला से सरसरा गांव की ओर कुरुमडीह निवासी जगा मुंडा बाइक से तेज गति से जा रहा था। बाइक की टक्कर से तन्मय को गंभीर चोट लगी एवं उसे बणई अस्पातल से राउरकेला सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक जगा मुंडा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा बाइक को जब्त किया गया साथ ही दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी