बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम पर लगाया लापरवाही का आरोप, शोकॉज

संवाद सहयोगी चरही कोरोना महामारी से जंग लड़ते-लड़ते अब विभागीय जंग भी शुरू हो गई है। म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:16 PM (IST)
बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम पर लगाया लापरवाही का आरोप, शोकॉज
बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम पर लगाया लापरवाही का आरोप, शोकॉज

संवाद सहयोगी चरही: कोरोना महामारी से जंग लड़ते-लड़ते अब विभागीय जंग भी शुरू हो गई है। मामला रेड जोन से आए पांच प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने से संबंधित है। इस मामले में बीडीओ नीतू सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम पर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। मामला बीते 26 मई का है। बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि है रेड जोन से आए पांच प्रवासी मजदूर जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए थे। लेकिन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन केंद्र में नहीं भेजकर बीपीएम ने घर भेजे दिया। इसे लेकर बीपीएम अमरकांत सिन्हा को शो कॉज किया गया है। वहीं, बीपीएम ने इस आरोप के जवाब में कहा कि पांचों मजदूरों को उन्होंने घर नहीं भेजा। बल्कि सरकारी क्वारंटाइन में राजकीय मवि चुरचू के प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी को जानकारी दी। लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद पांचों मजदूरों को अस्पताल परिसर में ही रखा गया था। जहां खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण खिन्न होकर मजदूर भाग गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में बीडीओ को उन्होंने से संपर्क करने का प्रयास भी किया। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। पुन: चुरचू थाना और स्थानीय मुखिया को भी खबर किया गया था। विभागीय कार्य की में शामिल होने के कारण 27 मई को जानकारी नहीं दी गई थी। साथ ही भागे हुए सभी पांच मजदूरों को पुन: उनके गांव बाली से पकड़कर पुन: सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया है। बीडीओ के शो कॉज और बीपीएम जवाब अब विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी