सुजीत सिन्हा व अमन के इशारे पर वसूलता था लेवी

संवाद सहयोगी हजारीबाग पकड़े गए जेपीसी हार्डकोर के संदर्भ में एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
सुजीत सिन्हा व अमन के इशारे पर वसूलता था लेवी
सुजीत सिन्हा व अमन के इशारे पर वसूलता था लेवी

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पकड़े गए जेपीसी हार्डकोर के संदर्भ में एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बसंत गंझू उर्फ पुरुषोत्तम जेल से निकलने के बाद सुजीत सिन्हा एवं अमन साव के निर्देशन पर हजारीबाग, चतरा, लातेहार, रामगढ़, रांची के कोल व्यवसायियो, कोल परियोजनाओं के ठेकेदारों, ईट भट्ठा मालिकों एवं अन्य व्यवसायियों को डरा धमका कर अवैध लेवी की वसूली कर रहा था। इसके साथ ही वह भय पैदा करने के लिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस क्रम में इसके द्वारा शिवपुर रेलवे साइडिग में दिसम्बर 2019 में फायरिग की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया, जिसमें इस्त्राफिल अंसारी नाम के कोल कर्मी मारा गया था। वहीं जनवरी 2020 में कटकमदाग थाना क्षेत्र के महनियां नदी के पास एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था।

-----------------

2008 से है सक्रिय, दर्ज है 20 मामले अभियुक्त बसंत उर्फ पुरुषोत्तम गंझू पितास्व0 धनु गंझु बुंडु बाजार टांड़ थाना केरेडारी का रहने वाला है। इस पर बड़कागांव थाना में तीन, केरेडारी में दो, कटकमदाग में छह, कटकमसांडी में दो, सरिया में एक, टंडवा में छह तथा एक पिपरवार थाना में मामला दर्ज है। वहीं पकड़े गए एक औरउग्रवादी बैद्यनाथ रजवार पिता भोला रजवार चंदौल, थाना बड़कागांव के उपर केरेडारी थाना में छह मामले दर्ज है। अन्य के भी कई आपराधिक रिकार्ड है। छापेमारी दल में दल में एसडीपीओ ओमप्रकाश के अलावा एसडीपीओ टंडवा आशुतोष सत्यम, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह,धनंजय सिंह, थाना प्रभारी, कटकमदाग, शम्भू नन्द ईश्वर, थाना प्रभारी, गोरहर, पीएसआई उतम तिवारी, आनन्द आजाद, देवेंन्द्र कुमार, विद्या सागर चौरसिया शामिल थे।

chat bot
आपका साथी