बरकट्ठा क्षेत्र में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संसू बरकट्ठा (हजारीबाग) राज्य सरकार द्वारा घोषित सुरक्षा सप्ताह का असर बरकट्ठा प्रखंड के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:36 PM (IST)
बरकट्ठा क्षेत्र में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
बरकट्ठा क्षेत्र में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संसू, बरकट्ठा (हजारीबाग) : राज्य सरकार द्वारा घोषित सुरक्षा सप्ताह का असर बरकट्ठा प्रखंड के सभी क्षेत्रों में देखने को मिला। ज्यादातर दुकानें बंद दिखाई दी। जबकि सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में रहे। प्रशासन भी सतर्क रहा। हालांकि आवश्यक ची•ाों की खरीदारी को लेकर लोग बाहर निकलते दिखाई दिए। बरकट्ठा क्षेत्र के सबसे मुख्य चौक बरकट्ठा पर भी पूर्ण रूप से सन्नाटा पसरा रहा। एक दो आवश्यक दुकानों जिन्हें खोलने की अनुमति है को छोड़कर बाकी सारी दुकाने बंद ही दिखाई दी। बरकट्ठा थाना क्षेत्र व गोरहर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की गई और इसके अलावा अनुचित कार्यों के लिए इधर उधर बैठे हुए लोगों को पुलिस द्वारा समझाने का काम किया गया। बरकट्ठा मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव द्वारा सुरक्षा सप्ताह के लिए पूरे बरकट्ठा प्रखंड के लोगों से अपील की गई है की इन सात दिनों में हमें पूर्ण रूप से सरकारी दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना है।

===========

कस्तूरबा विद्यालय के पांच छात्राएं मिली संक्रमित संसू, इचाक(हजारीबाग) : प्रखंड में स्थित कस्तूरबा स्कूल की 5 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अब प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 124 पर पहुंच चुका है। संक्रमित मरीजों में चार अस्पताल कर्मी और एक दस वर्षीय किशोर शामिल है। आज 25 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जबकि जांच के लिए 283 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में चार संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अस्पताल प्रबंधन सहिया साथी के माध्यम से घर पर दवा उपलब्ध करा रही है। वैसे सीरियस मरीज अस्पताल आकर या फोन कर आवश्यक परामर्श ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी