श्री राम जन्मभूमि पूजन के दिन भगवामय हुआ बरही

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) बरही चौक समेत प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों व शहर से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
श्री राम जन्मभूमि पूजन के दिन भगवामय हुआ बरही
श्री राम जन्मभूमि पूजन के दिन भगवामय हुआ बरही

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग): बरही चौक समेत प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों व शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामभक्तों ने श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर भगवा झंडों से पाट दिया। बरही चौक व उसके समीपवर्ती हजारीबाग रोड, धनबाद रोड, पटना रोड व गया रोड में सजावट देखने लायक थी। केशरिया व भगवा रंग में लिपटे बरही शहर में रामनवमी व दीपावली जैसा नजारा दिखा। लोगों ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बरही चौक पर लगाए गए श्रीराम की तस्वीर के पास संध्या समय 1111 दीप प्रज्वलित किया। शहर से गांव तक के श्रीराम भक्तों ने अपने-अपने घर व प्रतिष्ठानों के बाहर दीप जला कर दीपोत्सव मनाया। वहीं मिठाइयां भी बांटी गई। रामभक्तों ने इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए मंदिरों समेत सड़कों को सजावट में कोई कमी नहीं छोड़ी। बरही के धनबाद रोड स्थित हनुमान मंदिर व दुर्गा मंडप, करियातपुर के बजरंगबली मंदिर, दुर्गा मंडप एवं शिव मंदिर बरसोत के दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर, खोड़ाहार, करसो, गौरियकरमा, रसोइया धमना दुर्गा मंदिर, कोनरा के जगरनाथ मंदिर, लश्करी, छोटकी बरही महावीर स्थान आदि मंदिरों में पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित किया। उत्साह से सराबोर कई युवा भगवा झंडा को बाइक, कार में भी लगाकर घूमते नजर आए। इस कोरोना काल में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए श्रीराम के भक्त भक्ति रस में रम नजर आए। कई जगहों पर खीर प्रसाद का भी वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी