झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा : डा. ईश्वर सागर

संस हजारीबाग वाट्सएप पर चंद्रवंशी समाज की 29 से अधिक कमेटियां बना ली गई है। अब अगर समा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:42 PM (IST)
झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा : डा. ईश्वर सागर
झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा : डा. ईश्वर सागर

संस, हजारीबाग : वाट्सएप पर चंद्रवंशी समाज की 29 से अधिक कमेटियां बना ली गई है। अब अगर समाज का समुचित विकास होना है तो झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा। हम समाज के सभी गुटों से एकीकरण करने की अपील करते हैं। यह बातें अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने सामाजिक जागरण को लेकर शहर के मुंद्रिका कुंज में रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये रचनात्मक कार्य करना होगा। प्रदेश में पहली दफा चंद्रवंशी समाज के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलेगा। बैठक में सामाजिक जागरण को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुरजीत नागवाला ने किया। मंच संचालन समाज के वरीय सदस्य विजय वर्मा कर रहे थे। नई जिला कमेटी का चुनाव कराने के लिये आशीष चंद्रवंशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रुप से अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा, चुनाव प्रभारी रविद्र कुमार वर्मा, गोपी प्रसाद चंद्रवंषी, अशीक कपरदार, महेश चंद्रवंषी, रंजीत चंद्रवंषी, गणेश कुमार वर्मा सीटू शामिल थें।

-----------------

डॉ सागर का पुतला दहन कर जताया गया विरोध

फोटो - 15

हजारीबाग : चंद्रवंशी समाज के युवा नेता अनुज सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में चंद्रवंशी समाज के तोड़ने वाले लोगों का विरोध करते हुए आज डॉ ईश्वर सागर जी का पुतला दहन रविवार को स्थानीय झंडा चौक पर किया गया। लोगों का आरोप है कि अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा नामक सामाजिक संस्था का 1906 मे स्थापित और 1912 का निबंध एक सामाजिक संस्था है। इसका निबंधन संख्या 2145/1912 है। यह संस्था विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संस्था है और इस समाज के मंच से किसी भी तरह का राजनीतिक गतिविधियां चलाना पूर्णत: संविधान के अनुसार प्रतिबंधित है। पुतला दहन कार्यक्रम में सौरव कुमार चंद्रवंशी, अजीत सिंह चंद्रवंशी, रॉकी चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, अभिषेक, राकेश कुमार चंद्रवंशी, अमित कुमार चंद्रवंशी , गौतम कुमार वर्मा, राजेश कुमार, रोहित, सहित बडी संख्या में चंद्रवंशी समाज के युवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी