जर्जर एनएच को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, किया विरोध-प्रदर्शन

संसू टाटीझरिया (हजारीबाग) प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 100 की बदहाली को लेकर भाजप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:16 PM (IST)
जर्जर एनएच को लेकर सड़क पर उतरे  भाजपाई, किया विरोध-प्रदर्शन
जर्जर एनएच को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, किया विरोध-प्रदर्शन

संसू, टाटीझरिया (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 100 की बदहाली को लेकर भाजपा की स्थानीय इकाई पूरी तरह मुखर हो गई है। सड़क की जर्जर हालत और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान ही भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते इसकी मरम्मत या निर्माण नहीं कराया गया तो न सिर्फ सड़क जाम किया जाएगा बल्कि आमरण अनशन भी किया जाएगा। कहा कि यह कदम मजबूरी में उठाया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। होलंग मध्य विद्यालय के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। यहां आधा दर्जन से अधिक बडे़-बडे़ गड्ढे हो गए हैं। भाजपाइयों ने बताया कि एनएच-100 प्रमुख सड़क है। इस सड़क से हजारों वाहन का परिचालन प्रतिदिन होता है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि कैलाशपति सिंह, योधी प्रसाद यादव, उपेंद्र पांडेय, संतोष प्रसाद, महेश अग्रवाल, अजय सिंह, रोहित पटेल, प्रबील प्रसाद, रीतलाल महतो, लोकनाथ महतो, बंधु महतो, बोधी महतो, प्रकाश ठाकुर, प्रकाश प्रजापति, अधीरचंद तिवारी आदि शामिल थे।

------------

विष्णुगढ़ : बरायं गांव की सड़क खस्ताहाल, गडढों व कीचड के कारण चलना मुश्किल

फोटो - 7, 8

संसू, विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : प्रखंड के बरायं गांव की सड़क की हालत इन दिनों बेहद खस्ताहाल हो गइ्र है। इस कारण इन सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों की लगातार मांग के बावजूद गांव की सड़क जो एनएच 100 तक आती है, की मरम्मत को लेकर कहीं से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। एनएच 100 स्थित हरिहरधाम से बरायं इस्लाम एनएच 100 तक लगभग 5 किमी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 2007 में कराया गया था। निर्माण के 17 साल हो गए पर इसकी मरम्मति नहीं कराई गई है। इससे अब सड़क का अवशेष तक नहीं बचा है। गांव से गुजरी मार्ग के कराए गए पीसीसी पथ की स्थिति ठीक ठाक है, पर डामर सड़क मिट्ठी पलीद होकर रह गई है। इस सड़क से नौआडीह बरायं के अलावा करमाटांड, गुंडरो, सिमरिया, अचलजामो, सिरैय, खेदाडीह समेत 25 गांवों के करीब 10 हजार ग्रामीणों का आवागमन होता है। इसके अलावा इस मार्ग से बनासो होते बोकारो थर्मल तक का वाहनों को आना जाना होता है। गांव के समाजसेवी राजेंद्र कुमार मंडल कहते हैं बगोदर के पुर्व विधायक नागेंद्र महतो ने अपने कार्यकाल में खस्ताहाल सडक की मरम्मत को लेकर विभाग को कई दफा पत्र लिखा था, पर सड़क की मरम्मत कराना तो दूर इसकी थोड़ी भी सुध तक नहीं ली गई।

chat bot
आपका साथी