कुओं में ब्लीचिग घोल डालने का युवा चला रहे हैं अभियान

संवाद सूत्र गुमला बरसात के दिनों में प्रदूषित होने वाली पानी को पीने योग्य बनाए रखने के लिए ने संवाद सूत्र गुमला बरसात के दिनों में प्रदूषित होने वाली पानी को पीने योग्य बनाए रखने के लिए ने संवाद सूत्र गुमला बरसात के दिनों में प्रदूषित होने वाली पानी को पीने योग्य बनाए रखने के लिए ने।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:12 AM (IST)
कुओं में ब्लीचिग घोल डालने का युवा चला रहे हैं अभियान
कुओं में ब्लीचिग घोल डालने का युवा चला रहे हैं अभियान

संवाद सूत्र, गुमला : बरसात के दिनों में प्रदूषित होने वाली पानी को पीने योग्य बनाए रखने के लिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन ने अभियान चलाकर गांव-गांव के कुओं में ब्लीचिग घोल डालने का काम कर रहा है। इस अभियान के लिए नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईवी युवा क्लब के सदस्यों के सहयोग से कुओं में ब्लीचिग घोल डालने का काम कर रहे हैं। सहिया के साथ समन्वय स्थापित कर जिला के शत प्रतिशत कुआं में ब्लीचिग घोल डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के पहले दिन नेहरू युवा केन्द्र बसिया के युवा समन्वयक भरत मांझी ने ममरला गांव के कुआं में युवाओं के सहयोग से कुआं में ब्लीचिग घोल डालने का काम किया। कुआं के आसपास श्रमदान से साफ सफाई भी किया। युवा सदस्य जार्ज सतीश लकड़ा, राजन इंदवार, प्रीतम इंदवार,सुनील इंदवार ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। बसिया में भरत मांझी के नेतृत्व में ममरला और टांगरजरिया गांव में पांच, जारी प्रखंड में बीरेन्द्र भगत के नेतृत्व में आठ और रामेश्वर भगत के नेतृत्व में सिघपुर में तीन तथा पालकोट के मुरुमकेला और टुकुटोली में संदीप साहु के नेतृत्व में तीन कुओं में ब्लीचिग का घोल डालने का काम किया गया।

chat bot
आपका साथी