गुमला जिला में जल्द प्रारंभ होगी विमान सेवा

संवाद सहयोगीगुमला गुमला जैसे पिछड़े और नक्सल प्रभावित जिला में जल्द ही विमान सेवा प्रारंभ करन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:20 PM (IST)
गुमला जिला में जल्द प्रारंभ होगी विमान सेवा
गुमला जिला में जल्द प्रारंभ होगी विमान सेवा

संवाद सहयोगी,गुमला: गुमला जैसे पिछड़े और नक्सल प्रभावित जिला में जल्द ही विमान सेवा प्रारंभ करने की सरकार की योजना है। इसे लेकर लगातार पत्राचार हो रहा है। मजेदार बात यह है कि गुमला में विमान सेवा के लिए वाटर रनवे का निर्माण किया जाएगा। वाटर रनवे पर विमान लैंडिग और टेकआफ करेगा। इसे लेकर नागर विमानन विभाग द्वारा उपायुक्त को भूमि का चयन करने का अनुरोध किया गया है। परिवहन नागर विमानन विभाग स्टेट हैंगर रांची के उड़ान निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा है कि नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आरसीएस - उड़ान योजना के तहत वाटर ड्रम्स् से सी प्लेन द्वारा हवाई सेवा प्रारंभ करने की योजना है। इसके लिए उपर्युक्त स्थल की जरुरत है। जहां वाटर रनवे का निर्माण किया जा सके। निदेशक ने पत्र में यह भी कहा है कि वाटर ड्रम्स के रुप में विकसित करने के लिए मापदंड के अनुरुप भूमि का चयन किया जाए। इसे प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। पत्र में बताया है कि वाटर रनवे की लंबाई 1150 मीटर और 120 मीटर होगी। जबकि वाटर रनवे में कम से कम 1.8 मीटर पानी की गहराई होगी। रनवे के लिए वाइल्डलाइफ सैक्यूरी, बर्ड सैंक्चूरी आदि क्षेत्र से दूर भूमि का चयन किया जाएगा। रनवे का निर्माण ऐसे स्थान पर होगा जहां जीव जंतुओं के अस्तित्व को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे। जिला स्तर पर भी मापदंड के अनुरुप भूमि चयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी