वनवासी कल्याण केंद्र का तीसरा वन सब्जी महोत्सव का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र रायडीह ( गुमला) वन पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन के संकल्प के साथ वनवासी कल्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:56 PM (IST)
वनवासी कल्याण केंद्र का तीसरा वन सब्जी महोत्सव का  हुआ आयोजन
वनवासी कल्याण केंद्र का तीसरा वन सब्जी महोत्सव का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र रायडीह ( गुमला) : वन पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन के संकल्प के साथ वनवासी कल्याण केंद्र गुमला के द्वारा रायडीह प्रखंड के कोबजा पंचायत अंतर्गत रमजा गांव में तीसरा वन सब्जी महोत्सव बुधवार को संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि जिला सह सचिव सह प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य पुनीत कुमार लाल ने ग्राम विकास के कार्यों का उल्लेख किया एवं आर्थिक विकास के लिए केंद्र की ओर से धान कूटने और गेहूं पीसने वाला मशीन महिला समूह को सौंपा। सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर प्रसाद साहू ने ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। एवं केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत नौ अक्टूबर को लगने वाले शिविर की जानकारी दी। ग्राम विकास प्रांत प्रमुख राघव राणा ने कहा कि वन सब्जी महोत्सव के माध्यम से ग्रामीणों को जगाने का काम किया जा रहा है।ताकि इन विलुप्त सब्जियों को बचाया जा सके।घर घर में इनके वाटिका लगे। उहोंने कहा कि केंद्र सरकार जन जातीय समुदाय के विकास के लिए वन ,धन एवम गोवर्धन योजना प्रारंभ किया है। वन क्षेत्र में रहने वाले जन जातीय समुदाय की आत्म निर्भरता के लिए केंद्र सरकार ने सामुदायिक वनाधिकार गांव को मिले ।इसके लिए पहल करते हुए सभी राज्य सरकारों को के सचिव को पत्र भेजा है,इसकी जानकारी भी इन्होंने दिया। महोत्सव के स्टॉल में 56 प्रकार के औषधीय वन सब्जियों का प्रदर्शनी लगाया गया था। इस मौके पर मुखिया बिशु सोरेंग, देवेंद्र लाल उरांव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि गजाधर सिंह,नरेश गुप्ता, अंगनु उरांव, खेदू नायक,हरिनारायण सिंह,ललिता कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, वीणा कुमारी , जितपती देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी