माओवादी संगठन के दो समर्थक गिरफ्तार, केन बम सहित विस्फोटक बरामद

संवाद सूत्र रायडीह (गुमला) प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो समर्थक कुरुमगढ़ निवासी तारकेश्वर को गिरफतार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:36 PM (IST)
माओवादी संगठन के दो समर्थक गिरफ्तार, केन बम सहित विस्फोटक बरामद
माओवादी संगठन के दो समर्थक गिरफ्तार, केन बम सहित विस्फोटक बरामद

संवाद सूत्र, रायडीह (गुमला) : प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो समर्थक कुरुमगढ़ निवासी तारकेश्वर सिंह व पतगच्छा निवासी रामजनम महतो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से इलेक्ट्रिक वायर, एक एलईडी केन बम, दो डेटोनेटर एवं 37 प्रकार के अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया है। यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन कर रायडीह थाना में गुरुवार को एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने दी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर माओवादी संगठन के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी छापेमारी के दौरान बुधवार को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार समर्थकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। समर्थकों ने पुलिस को बताया कि माओवादी जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के सात उग्रवादी मीटिग में भाग लेने व गिरोह के लिए सामान पहुंचाने, वाहन उपलब्ध कराने एवं पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का काम वे लोग करते थे। -----

आईईडी प्लांट करने के आरोप में 38 माओवादियों व समर्थकों पर हुई थी प्राथमिकी पुलिस ने बताया कि सात फरवरी को प्रतिबंधित माओवादी संगठन द्वारा पुलिस बल को भारी पड़ते देख स्वयं को हताहत पाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने एवं पुलिस बल के साथ मुठभेड़ एवं क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट करने तथा विस्फोटक सामान की बरामदगी के आरोप में माओवादी संगठन के सदस्यों व समर्थकों के कुल 38 आरोपितों के खिलाफ कुरुमगढ़ थाना में व 25 फरवरी को सीआरपीएफ के जवान का आईईडी ब्लास्ट में पांव के चिथड़े हो जाने व पुलिस को साथ गोलाबारी करने के आरोप में माओवादी संगठन के 40 माओवादी व समर्थकों के खिलाफ कुरुमगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर छापामारी शुरू की जिसमें दो समर्थकों की गिरफ्तारी हो सकी।

chat bot
आपका साथी