डुमरी में ट्रूनेट मशीन का हुआ अधिष्ठापन

संवाद सूत्र डुमरी सिविल सर्जन डॉ.विजया भेंगरा ने शुक्रवार को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
डुमरी में ट्रूनेट मशीन का हुआ अधिष्ठापन
डुमरी में ट्रूनेट मशीन का हुआ अधिष्ठापन

संवाद सूत्र, डुमरी : सिविल सर्जन डॉ.विजया भेंगरा ने शुक्रवार को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिष्ठापित ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए गंभीर है। सिविल सर्जन से कहा कि जिस दिन कोरोना संक्रमण का नमूना लिया जाएगा उसकी रिपोर्ट एक घंटे में मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि डुमरी के लोगों के लिए यह एक उपहार है। अब कोरोना जांच के लिए बाहर जाने के नौबत नहीं आएगी। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। कोरोना वैरियर्स को बधाई देते हुए उनसे अपने काम में मुस्तैद रहने को कहा। उन्होंने कहा कि एक दिन में 25 नमूनों की जांच हो सकेगी। इस अवसर पर प्रभारी रौशन खलखो, आयुष चिकित्सक राजेश शर्मा, बीपीएम राजेश केरकेट्टा, लैबटेक्निशियन नरेंद्र कुमार, जिलालेखा प्रबंधक प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी