बिरहोर कालोनी के हर घर में बनेगा शौचालय

जागरण संवाददातागुमला कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका है। इस पं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
बिरहोर कालोनी के हर घर में बनेगा शौचालय
बिरहोर कालोनी के हर घर में बनेगा शौचालय

जागरण संवाददाता,गुमला : कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका है। इस पंचायत का गंझूटोली के बिरहोर बस्ती में रहने वाले 15 परिवारों में से किसी घर में ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका है। बिरहोर परिवार के सभी सदस्य खुले मैदान या झाड़ियों के ओट में शौच करने के लिए मजबूर हैं। इस गांव के लोग शौचालय बनाए जाने की चाहत रखते हैं। खुले मैदान में शौच करने से परहेज भी करना चाहते हैं लेकिन शौचालय नहीं होने से महिलाओं व बच्चियों को विशेष परेशानी होती है। गांव की महिला एनी बिरहोर, झालो बिरहोर, रिविका बिरहोर, सुनीता बिरोर, ममता बिरहोर, कृपा बिरहोर, पुष्पा बिरहोर, सुलाचेना बिरहोर आदि का कहना है कि शौचालय नहीं होने के कारण दिन के उजाले के पहले या शाम में अंधेरा होने के बाद ही शौच करने जाने की मजबूरी है। रिविका और सुनीता बिरहोर बताती हैं कि गांव में कोई न कोई कर्मचारी न अधिकारी आते हैं। किससे फरियाद करें। जल सहिया भी नहीं आती है। शौचालय का मांग पत्र नहीं भरवाया गया है। खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। यह बिरहोर कॉलोनी पूरी तरह से शौचालय विहीन है।

समस्या समाधान को ले हरकत में आया प्रशासन : रेड़वा पंचायत के गंझूटोली के बिरहोर कालोनी में शौचालय एवं अन्य तरह की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रभारी बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता उस गांव में पहुंचे। दैनिक जागरण द्वारा बिरहोर कालोनी की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया। बीडीओ ने तीन महिलाओं को आदिम जनजाति पेंशन योजना से नेतरो बिरहोर को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की। उस मुहल्ला में सोख्ता गड्ढा और फेवर ब्लाक रोड बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। दो वर्षों से बीमार चल रही मंगलवती बिरहोर को अस्पताल में इलाज कराने तथा हर घर में शौचालय बनाए जाने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने मुखिया से पूछा कि 12 परिवार वाले बिरहोर कालोनी में आखिर शैाचालय क्यों नहीं बना। मुखिया निरुत्तर रह गए। बीडीओ ने मुखिया से अविलंब हर घर में जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ कराने का आदेश दिया। हाफू से मुर्गी कोना रेड़वा आने वाली सड़क के निर्माण के लिए जिला को पत्र लिखने की बात की।

chat bot
आपका साथी