अनुज हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, दो की तलाश

संवाद सूत्रघाघरा घाघरा थाना क्षेत्र के मसरिया डैम के समीप हुए अनुज यादव हत्याकांड मामले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:04 PM (IST)
अनुज हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, दो की तलाश
अनुज हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, दो की तलाश

संवाद सूत्र,घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के मसरिया डैम के समीप हुए अनुज यादव हत्याकांड मामले में घाघरा थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों का गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने गिरफ्तार आरोपितों की जानकारी देते हुए कहा कि बीते 12 मई की सुबह मसरिया डैम के समीप लातेहार जिला के छिपादोहर हेहागड़ा निवासी 20 वर्षीय अनुज कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के माध्यम से अनुसंधान आरंभ किया और हत्या कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्या में पांच लोग शामिल थे जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें मृतक का दोस्त सेन्हा गड़गांव निवासी रवि आइंद, घाघरा का खंभा चुमनु निवासी जगरनाथ उरांव, घाघरा के हालमाटी करंज टोली निवासी भगवान दास लोहरा शामिल है। जबकि दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी, रड और एक अपाची मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है। एसडीपीओ ने कहा कि यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है। युवती का प्रेम प्रसंग वर्तमान में अनुज कुमार यादव से था। जबकि युवती का पुराना प्रेमी रवि आइंद मृतक अनुज का दोस्त था। दोनों के बीच बीते जनवरी माह में विवाद हुआ था। गाली गलौज के साथ एक दूसरे को रवि और अनुज ने धमकी दी थी। 11 मई की रात में अनुज घाघरा आया और अपने पुराने दोस्त रवि से मिला था। जिसके बाद रवि बोला कि हालमाटी में मुर्गा बना है, खाना खा के जाना। यह कह उसे हालमाटी ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनुज की हत्या मसरिया डैम के समीप 12 मई की अहले सुबह कर दिया। घटना में प्रयुक्त किए कट्टा के बारे में अपराधियों से कहा कि उस कांड में और दो साथी थे कट्ठा उनके पास है।

chat bot
आपका साथी