जून में उपलब्ध कराई जाएगी 15वें वित्त आयोग की राशि

संवाद सहयोगी गुमला ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेशक सह विशेष सचिव विनय कुमार र संवाद सहयोगी गुमला ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेशक सह विशेष सचिव विनय कुमार र संवाद सहयोगी गुमला ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेशक सह विशेष सचिव विनय कुमार र संवाद सहयोगी गुमला ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेशक सह विशेष सचिव विनय कुमार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:11 AM (IST)
जून में उपलब्ध कराई जाएगी 15वें वित्त आयोग की राशि
जून में उपलब्ध कराई जाएगी 15वें वित्त आयोग की राशि

संवाद सहयोगी, गुमला : ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेशक सह विशेष सचिव विनय कुमार राय ने 15वें वित्त आयोग की अंतरिम अनुशंसा के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पत्र में कहा है कि जून माह में राशि उपलब्ध कराया जाएगा। इस मद में प्राप्त होने वाली राशि स्थानीय निकाय द्वारा व्यय की जाएगी। इनमें आधारभूत एवं अनाबद्ध शामिल रहेगा। लेकिन वेतन, मानदेय अथवा स्थापना व्यय मद में व्यय नहीं किया जा सकता है। इस राशि का उपयोग स्वच्छता एवं ओडीएफ स्टेटस को बनाए रखने से संबंधित कार्य, पेयजल व्यवस्था , वर्षा जल का संरक्षण व जल के पुर्नचक्रन से संबंधित कार्य के लिए किया जा सकेगा। राशि जून माह में उपलब्ध कराया जाएगा । इस हेतु तीनों स्तर के पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत द्वारा इस मद की राशि का संचारण एवं उपयोग हेतु एक अलग खाता का संधारण करना सुनिश्चित करें। जिसमें इस मद की राशि उपलब्ध कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी