ओलमुंडा बाकुटोली में कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का शुभारंभ

संवाद सूत्रगुमला गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित ओलमुंडा बाकुटोली गांव में रविवार की देर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:46 PM (IST)
ओलमुंडा बाकुटोली में कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का शुभारंभ
ओलमुंडा बाकुटोली में कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का शुभारंभ

संवाद सूत्र,गुमला : गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित ओलमुंडा बाकुटोली गांव में रविवार की देर शाम कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला की शुरुआत की गई। यह शुरूआत अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद झारखंड प्रदेश के संरक्षक डा अरुण उरांव ने की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा.उरांव ने कहा कि रात्रि पाठशाला का उद्देश्य निश्शुल्क शिक्षा दान कर पढ़े लिखे युवकों को समाज के प्रति अपने कर्तव्य का अहसास दिलाना है। जरूरतमंदों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराना है। उन्होंने रात्रि पाठशाला में अंक अक्षर ज्ञान के बाद उन्हें हुनरमंद बनाने की योजना है। अब तक उनके प्रयास से रांची और लोहरदगा जिले में 18 कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का संचालन हो रहा है। य गुमला का पहला पाठशाला है। पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों महिलाओं को हूनरमंद बनाने के लिए कम्प्यूटर और सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने गांव के युवाओं को इस सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में सचिदानंद उरांव, चामू बड़ाईक, अनिल उरांव, बसंत उरांव, बाघम्बर ओहदार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी