शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जाटीगुमला डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर रविवार को गुमला के विभिन्न स्थानों में शिक्ष।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 09:21 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जाटी,गुमला : डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर रविवार को गुमला के विभिन्न स्थानों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बसिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ रबिन्द्र कुमार गुप्ता ने कोरोना काल में भी निर्भकि होकर बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जतरी कुमारी, मेरी ग्रेस इंदवार, सुनील कुमार सिंह, आशा सुनीला लकड़ा, जितेंद्र यादव, विनोद देवघरिया, हरिनन्दन साहु, ज्ञान कुमार खाखा,एमानुएल बिलुंग,कृष्णा साहू,सबिता पन्ना,प्रीति लता,किशोर प्रसाद सिंह,एडवर्ड मिज,शशिकांत साहू आदि के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर बीईइओ प्रीति कुजूर भी उपस्थित थी। कल्याणकारी मानव विकास संस्थान घाघरा के सचिव अनिरुद्ध चौबे के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक रामचरित्र साहू के घर गए और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

स्टार डीपीएस गुमला में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में निरंतर अपनी सेवा प्रदान करने वाले विभिन्न कोरोना योद्धाओं को उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले कोरोना योद्धाओं में विशेष रूप से सार्जेंट मेजर गुमला प्रणव कुमार, विद्यालय के शिक्षक, सदर अस्पताल गुमला के स्वास्थ्यकर्मी, समाज सेवक, प्रिट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस अवसर पर सुधीर कैथवास, भीम यादव, संतोष भगत, राकेश गुंजन, सुरेश भगत, रोलन मिचेल आदि ने सेवानिवृत्त शिक्षक से आर्शीवाद लिए। सिसई के बैजनाथ जालान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक सुरेश साहू, सुभाष जयसवाल, डॉ दीपक कुमार को आ•ाद अंसारी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रचार्य केके पोद्दार, नीलेश उरांव,बिहारी उरांव, मोहन उरांव, बंधन उरांव, महताब अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी