धोती साड़ी वितरण योजना राज्य की महत्वकांक्षी योजना : उपायुक्त

जागरण संवाददाता गुमला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिले से झारखंड सरकार की महत्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:39 PM (IST)
धोती साड़ी वितरण योजना राज्य की महत्वकांक्षी योजना : उपायुक्त
धोती साड़ी वितरण योजना राज्य की महत्वकांक्षी योजना : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, गुमला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिले से झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी “सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना'' का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में गुमला जिलांतर्गत नगर भवन में जिलास्तरीय 'सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अपर समाहत्र्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे राज्य में झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी “सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना'' का राज्य एवं जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से राज्यभर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को तन ढकने के लिए वस्त्र प्रदान कर उनकी आर्थिक सहायता करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जिले के लाल एवं पीले कार्डधारियों (बीपीएल परिवार) को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जन वितरण प्रणाली के द्वारा ये वस्त्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ वैसे गरीब परिवारों के लिए किया गया है जिनके पास अपना तन ढकने के लिए कपड़े नहीं हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 57.17 लाख गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को वस्त्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में इस योजना के तहत 01 लाख 61 हजार 723 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक डॉ.ऐहतेशाम वकारिब, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव,जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने संबोधित किया। इसके पश्चात् उपायुक्त सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा योजना के लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से फोरी गांव के महबूब खान, कोटाम के बुधमनिया उरांव, भरदा की सुमति देवी, फसिया की प्रभावती देवी, टोटो के जीरा देवी, आंजन के लक्षमण उरांव, पुग्गु की लीलावती देवी तथा तेलगांव के धनेश्वरी देवी का नाम शामिल है। इस अवसर पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कर्मियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऐहतेशाम वकारिब, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव/ उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, अपर समाहत्र्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के रणजीत सिंह सरदार, रोहित भगत, कांग्रेस के आशिक अंसारी, चैतू उरांव, चुमनू उरांव एवं बड़ी संख्या में योजना के लाभुक, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तथा आपूर्ति विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी