गला दबाकर ग्रामीण की हत्या, पाकेट से नौ हजार रुपये गायब

संवाद सूत्र डुमरी (गुमला) प्रखंड के करनी गांव के लमटी टोंगरी में करनी निवासी संजय एक्का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:57 PM (IST)
गला दबाकर ग्रामीण की हत्या, पाकेट से नौ हजार रुपये गायब
गला दबाकर ग्रामीण की हत्या, पाकेट से नौ हजार रुपये गायब

संवाद सूत्र, डुमरी (गुमला) : प्रखंड के करनी गांव के लमटी टोंगरी में करनी निवासी संजय एक्का (52) की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। रविवार को ग्रामीणों की शव पर पड़ने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। संजय एक्का के रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई है। एसडीपीओ सिरिल मरांडी के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पत्नी फलको एक्का ने कहा की वह शुक्रवार को ही घर से निकला था परंतु घर वापस नहीं आया। मृतक शुक्रवार को नौ हजार रुपया लेकर घर से निकला था जिसके पॉकेट से मात्र दो सौ रुपया ही बरामद हुआ है। ये भी कहा कि वह पहले भी शराब पी लेता था तो दो तीन दिन तक घर नहीं आता था। इस बार ऐसा ही सोच कर पुलिस को सूचना नहीं दी गई। रविवार सुबह गांव के लोग उधर बैल चराने गए थे तभी मृतक के शव को देखकर इसकी सूचना दी गई। पुत्र रोशन एक्का ने बताया कि उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे। उनकपिता की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी इसके बाद भी किसी ने उनकी हत्या कर दी। एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने बताया कि मामला हत्या का है प्रथम दृष्टया देखने से यह लगता है कि गले में रस्सी फंसाकर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जायेगा और दोषी सलाखों के पीछे होगें। मौके पर इंस्पेक्टर अनूप बी. केरकेट्टा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआइ देवदत्त कुमार सिंह, पवन तिर्की, निर्मल कुमार महतो सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी