प्रेमी ही निकला युवती की हत्या का आरोपित

सवांद सूत्र बसिया(गुमला) बसिया थाना क्षेत्र के दालमादी रायटोली निवासी रंजीता किडों की हत्या क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:01 PM (IST)
प्रेमी ही निकला युवती की हत्या का आरोपित
प्रेमी ही निकला युवती की हत्या का आरोपित

सवांद सूत्र, बसिया(गुमला): बसिया थाना क्षेत्र के दालमादी रायटोली निवासी रंजीता किडों की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही प्रेमी सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबीरा प्रखंड के अघरमा निवासी अनुरंजन केरकेट्टा निकला। पुलिस ने 21 अक्टूबर को शव बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले का अनुसंधान के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर विनोद कुमार कर रहे थे। शुक्रवार को एसडीपीओ विकास आनन्द लांगुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुरंजन केरकेट्टा मृतका रंजीता किडों से प्यार करता था।उससे शादी करना चाहता था। जबकि रंजीता किडों दूसरे लड़के से भी बात करती थी। घटना से एक दिन पूर्व रंजीता के मोबाइल पर किसी अन्य युवक का काल और मैसेज आने के कारण अनुरंजन ने रंजीता की हत्या कर दी। 19 अक्टूबर को रंजीता ने आरोपित को दलमादी के पास बुलाया था। दलमादी पहुंचने पर रंजीता के मोबाइल पर किसी दूसरे लड़का का काल आया था तब उसने बाद में बात करने की बात कही थी। इसके बाद पुन: काल आने पर अनुरंजन को शक हुआ और उसने मोबाइल छिन कर उस नंबर पर बात करने लगा । मोबाइल पर बात कर रहा लड़का ने अनुरंजन को बताया कि वह रंजीता का पति बोल रहा है। इस बात को सुनकर अनुरंजन भड़क गया और रंजीता को लात मुक्के से मारना शुरु कर दिया। जब रंजीता बेहोश हो गई तब उसे उठाकर बेहोशी की हालत में धनसिंह डैम में फेंक दिया। एसआइटी टीम में थाना प्रभारी अनिल लिडा, एसआइ मिनकेतन कुमार, मंटु कुमार, हवलदार अमरेश कुमार सिंह, आरक्षी जुम्मन अंसारी, कांग्रेस प्रसाद यादव, विनोद शार्मा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी