सांसद ने श्रीनगर व जारी में राशन के पैकेट का किया वितरण

संवाद सूत्र जारी लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुदर्शन भगत सोमवार को जारी प्रखंड के श्रीनगर और जांरी गांव में राशन के पैकेट का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:04 PM (IST)
सांसद ने श्रीनगर व जारी में राशन के पैकेट का किया वितरण
सांसद ने श्रीनगर व जारी में राशन के पैकेट का किया वितरण

संवाद सूत्र, जारी : लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुदर्शन भगत सोमवार को जारी प्रखंड के श्रीनगर और जारी गांव में सैकड़ो लोगों के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सैकड़ों ग्रामीणों को राशन का पैकेट तथा मछरदानी का वितरण किया। सांसद सुदर्शन भगत ने जारी प्रखंड के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम के दौरान जारी वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के पूर्व उन्होंने जारी में बने परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया। वही अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा व समाधि स्थल में चल रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह से निर्माण कार्य को नजर में रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित डॉक्टर रोशन खलखो से प्रखंड में हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। लोकसभा संसद सुदर्शन भगत ने जारी में बने धुमकुड़िया भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।बैठक में सबसे पहले जारी प्रखंड के समस्या का जानकारी नन्दकिशोर नन्द ने देते हुए मांग किया कि जारी में अविलम्ब सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र की स्थापना हो,परमबीर अल्बर्ट एक्का के नाम से महाविद्यालय की स्थापना हो,जारी से पतराटोली,रेंगारी होते हुए हुटार तक का रोड जो काफी खराब है उसमे रोड बनाने की मांग की तथा जारी प्रखंड मे अनियमित बिजली को दुरस्त करने की मांग की गई। तत्पश्चात संसद सुदर्शन भगत ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन की ही नही बल्कि गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। मौके पर जारी बीडीओ शिशिर कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कामेश्वर साय, दिलीप बड़ाईक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी