तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को कराया गया आईशोलेट

जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फु जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फु जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फु जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फु जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फु।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:51 PM (IST)
तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को कराया गया आईशोलेट
तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को कराया गया आईशोलेट

जेएनएन, गुमला : जिले में गुरुवार को तीन कारोना संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें गुमला प्रखंड के फुलवार टोली की एक पुरुष भी शामिल है। वह होम क्वारंटाइन में था। जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने सदर अस्पताल के कोविड 19 नर्सिंग कॉलेज में भर्ती कराया गया। चैनपुर के बरवे उवि के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी महिला कामगार संक्रमित मिली है। वह महिला चार जुलाई को चैनपुर पहुंची थी। सेंटर के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि महिला के संक्रमित होने के बाद गुमला के मेडिकल टीम उसे कोविड अस्पताल में आईशोलेट कराया है। इस प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 पहुंच गयी है। संत पीयूष उच्च विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह दिल्ली से आया था। उसके नमूना जांच कराने पर वह पॉजिटिव पाया गया। इलाज के लिए उसे गुमला कोविड अस्पताल भेजा गया है। इस प्रखंड में सात कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें सेछह स्वस्थ हो चुके हैं। सभी होम क्वारंटाइन में हैं। डा.रोशन खलखो ने लोगों से सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करने, मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। बीडीओ राजीव नीरज न भी ऐसी ही लोगों से अपील की है।

chat bot
आपका साथी