आवास प्लस की सूची से डीलीट हो गया है नाम, इस विषय की हो जांच

जागरण संवाददाता गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सामा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:21 PM (IST)
आवास प्लस की सूची से डीलीट हो गया है नाम, इस विषय की हो जांच
आवास प्लस की सूची से डीलीट हो गया है नाम, इस विषय की हो जांच

जागरण संवाददाता, गुमला : उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा खुशेंद्र सोन केशरी ने साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए फरियादियों के व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से अवगत होते हुए उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पत्र को अग्रसारित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जनता दरबार में बसिया प्रखंड अंतर्गत बनई चोरेटोली निवासी भुनेश्वरी देवी ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास सूची से नाम हटाए जाने की शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत सेवक के द्वारा आवास प्लस में पंजीकरण के लिए उनसे आधार कार्ड की मांग की गई थी। आधार कार्ड जमा करने के पश्चात आवास निर्माण की जानकारी प्राप्त करने के लिए वे स्वयं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती रही, जिसपर शुरूआत में निर्माण कार्य के मार्च माह में प्रारंभ होने की जानकारी दी गई। कितु कंप्यूटर ऑपरेटर से पूछने पर बताया गया कि आवास प्लस की सूची से उनका नाम डीलीट हो गया है। इसपर उन्होंने उपायुक्त से इस विषय पर जांच किए जाने की गुहार लगाई है। जिसपर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बसिया को पत्र अग्रसारित करते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सदर प्रखंड के करौंदी स्थित फसिया बरटोली निवासी पुष्पा देवी ने पति के मृत्युपरांत रोजगार एवं विधवा पेंशन दिलाने की गुहार लगाई।

इसके अलावा जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृत कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तीसरी किश्त की अप्राप्त राशि के भुगतान कराने, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि का भुगतान कराने तथा राशन कार्ड दिलाने के संबंध में फरियादियों ने आवेदन सौंप कर समस्या के निष्पादन की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी