सदर अस्पताल में जल्द कराएं आवश्यकतानुसार उपकरणों की आपूर्ति

संवाद सहयोगी गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आइटीडीए भवन के सभागार में अस्पताल प्रब संवाद सहयोगी गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आइटीडीए भवन के सभागार में अस्पताल प्रब संवाद सहयोगी गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आइटीडीए भवन के सभागार में अस्पताल प्रब संवाद सहयोगी गुमला उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आइटीडीए भवन के सभागार में अस्पताल प्रब।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
सदर अस्पताल में जल्द कराएं आवश्यकतानुसार उपकरणों की आपूर्ति
सदर अस्पताल में जल्द कराएं आवश्यकतानुसार उपकरणों की आपूर्ति

संवाद सहयोगी, गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आइटीडीए भवन के सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने अस्पताल में उपकरणों की कमी से अवगत कराया। इस पर उपायुक्त ने उपकरणों का जल्द आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। बैठक में अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा अस्पताल के धुलाईघर (लॉन्ड्री) हेतु मैकेनिकल लॉन्ड्री की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी गई। अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मैकेनिकल लॉन्ड्री की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन समिति को जल्द ही मैकेनिकल लॉन्ड्री की सुविधा दिए जाने की बात कही। बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के अनुमोदन पर विचार-विमर्श किया गया। प्रबंधन समिति द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। एक और कम्प्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता से अवगत कराया गया। एक एंबुलेंस चालक की नियुक्ति का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सदर अस्पताल का सीपेज और ब्लाकेज वाले हिस्सों को शीघ्र मरम्मत करने का भी निर्णय लिया गया। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सैम्पलिग की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया। जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, सिविल सर्जन डॉ. विजया भेंगरा, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. परमहंस प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी