भू अर्जन के मामलों का निष्पादन में तेजी लाएं

संवाद सहयोगीगुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में पथ विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:48 PM (IST)
भू अर्जन के मामलों का निष्पादन में तेजी लाएं
भू अर्जन के मामलों का निष्पादन में तेजी लाएं

संवाद सहयोगी,गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में पथ विभाग की बैठक कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित मामलों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय उच्च पथ एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा की। बैठक में पालकोट नाथपूर कोनबीर पथ चौड़ीकरण योजना के संबंध में बताया गया कि 10 अक्टूबर 2020 को अधिघोषणा का प्रकाशन कर दिया गया है। इस कार्य हेतु प्राक्कलपित राशि 8,95,14,904 के विरूद्ध अधियाची विभाग द्वारा 1,90,00,000 की राशि आवंटित कर दी गई है। शेष 7,05,14,904 राशि की मांग की गई है।

समीक्षा के क्रम में सिसई लापूंग, डोड़मा पथ चौड़ीकरण योजना के अन्तर्गत ग्राम डुड़ीया एवं डोम्बा का पंचाट पिछले वर्ष जूलाई माह में घोषित कर दिया गया है। भू-अर्जन राशि का भुगतान कर दिया गया है। इसी तरह डोम्बा गांव के कुल 59 पंचाटियों में से 39 पंचाटियों को नोटिस दिया गया है। शेष 20 पंचाटियों को नोटिस जारी किया जा रहा है। मौजा डुरिया के पंचाटियों को भू-अर्जन मुआवजा भुगतान प्रक्रियाधीन है। बैठक में बताया गया कि गुमला-सिमडेगा पथ प्रमंडल के अंतर्गत पूत्रीटोली, डालंगसेरा, टिम्बर मोड़, रामपूर, बोरो सेता, जीतुटोली, बेडाईरंगी पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण योजना के लिए भू-अर्जन अधिसूचना का प्रकाशन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। बैठक में राजमार्ग संख्या 23 भरनो से गुमला तक तथा गुमला से छत्तीसगढ़ सीमा शंख नदी तक पथ निर्माण की समीक्षा की गई।

chat bot
आपका साथी