कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को कोविड टेस्ट कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता गुमला कोविड-19 टीकाकरण अभियान टीकाकरण की अद्यतन स्थिति तथा जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 08:27 PM (IST)
कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को कोविड टेस्ट कराने का निर्देश
कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को कोविड टेस्ट कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता, गुमला : कोविड-19 टीकाकरण अभियान, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति तथा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने बैठक की। उपायुक्त ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मास्क चेकिग अभियान चलाने व जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वर्तमान में कोरोना पाजिटिव होने वाले व्यक्तियों का कांटैक्ट ट्रेसिग, टेस्टिग तथा आवश्यक ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रधानों को कार्यालय परिसर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से नो मास्क नो इंट्री का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों जहां शिक्षकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पाई जा रही है, वहां सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से अपना कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों के कक्षा नौ से 12वीं के विद्यार्थियों का भी कोविड जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपर समाहत्र्ता ने सभी विद्यालयों में कोरोना से बचाव हेतु मास्क, हैंड सैनेटाइजर, हैंड वॉश आदि संधारित करने, झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में कोरोना वायरस से बचाव के निमित जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों तथा बच्चों में कोविड समुचित व्यवहार अनुपालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को उचित मार्गदर्शिका निर्गत करने का निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में लगभग 500 वाईल कोवैक्सिन के तथा कोविशील्ड के कुल 24053 वाईल संधारित हैं। उपायुक्त ने टीकाकरण अभियान में कुल टीका पाने वाले व्यक्तियों की संख्या प्रतिवेदित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आगामी एक अप्रैल से कोविड-19 टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।

chat bot
आपका साथी