अगस्त में हो सकता है नगर निकाय का चुनाव

जागरण संवाददाता गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:33 PM (IST)
अगस्त में हो सकता है नगर निकाय का चुनाव
अगस्त में हो सकता है नगर निकाय का चुनाव

जागरण संवाददाता, गुमला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगरपालिका (आम एवं उप) निर्वाचन 2021 मतदाता सूची की तैयारी तथा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2021 के संबंध में बैठक का आयोजन आटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी ने नगरपालिका (आम एवं उप) निर्वाचन 2021 के निमित्त मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में बताया कि गुमला नगर निकाय का चुनाव अगस्त माह में संभावित है। उन्होंने बताया कि गुमला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के वार्ड पार्षद की मृत्यु हो जाने के कारण एक पद रिक्त है, उक्त पद के निमित्त झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 555 एवं झारखंड नगरपालिका निर्वाचन तथा चुनाव याचिका नियमावली 2012 के नियम 11-17 तक वर्णित प्रावधानों के अनुरूप मतदाता सूची तैयार किया जाना है। नगरपालिका (आम एवं उप) निर्वाचन 2021 के निमित्त निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति कर ली गई है। एक जनवरी जनवरी 2021 को प्रकाशित किए गए झारखंड विधानसभा की अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची का विखण्डीकरण वार्ड संख्या तीन के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत किया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर तीन में दो बूथ हैं। पहले बूथ में 608 तथा दूसरे बूथ में 315, कुल 923 मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त ने विखंडीकरण के कार्य को संपादित करने के उद्देश्य से विगत नगरपालिका चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के अतिरिक्त नगर परिषद के दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को 17 जून से 28 जून तक चलने वाले मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य नगर परिषद कार्यालय में संपादित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2021 के निमित्त मतदान केंद्रों की स्थापना के पूर्व मतदान केंद्रों की संख्या का मिलान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2021 के निमित्त जिला स्तर पर डाटाबेस टीम के एक कोषांग का गठन करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी