परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन

संवाद सूत्रकामडारा सीएचसी कामडारा में शनिवार को परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:19 AM (IST)
परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन
परिवार कल्याण पखवाड़ा का उद्घाटन

संवाद सूत्र,कामडारा: सीएचसी कामडारा में शनिवार को परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन कामडारा मुखिया नूतन तोपनो और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमकेएम शाही ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाही ने कहा कि कामडारा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सहिया के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के अस्थायी विधि की सामग्रियां फ्री में दी जायेगी । भारत सरकार की ओर से अस्थायी विधि के माध्यम से जैसे कंडोम , माला एन, छाया, अंतरा, कॉपर टी , पीपी आयु सीडी, माला चक्र, लैम विधि के द्वारा जनसंख्या पर नियंत्रण करने का आदेश प्राप्त हुआ है । यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 26 जूलाई तक चलेगा। मुखिया नूतन तोपनो ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आज कई तरह की योजना चला रही है जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी