जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री का हुआ वितरण

संवाद सहयोगी गुमला लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेवसंवाद सहयोगी गुमला लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेव संवाद सहयोगी गुमला लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेव संवाद सहयोगी गुमला लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेव संवाद सहयोगी गुमला लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:11 AM (IST)
जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री का हुआ वितरण
जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री का हुआ वितरण

संवाद सहयोगी, गुमला : लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेवी संस्था एराउज के द्वारा बुधवार को रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव हरिणाछापर में सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों के बीच अनाज व जरुरी सामान का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया गया। एराउज के निदेशक फा. अनुरंजन पूर्ति ने बताया कि हरिणाछापर में 22, खीराखांड 40, भलमंडा में 45, मरदा में 40 कुलमुंडा में 25 कुल 172 लाभुकों के बीच 10-10 किग्रा चावल, दो किग्रा तेल, एक पैकेट नमक, तीन साबुन, हल्दी, आलू आदि दिया गया। वहीं लोगों को लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करने की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी