खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी शुरू

बाटम एक हजार तक 50 रुपये डिलीवरी चार्ज एक हजार से अधिक का सामान लेने पर फ्री डिलीवर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:24 PM (IST)
खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी शुरू
खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी शुरू

बाटम

एक हजार तक 50 रुपये डिलीवरी चार्ज, एक हजार से अधिक का सामान लेने पर फ्री डिलीवरी

गुमला में पलाश मार्ट

फोटो : 7

जागरण संवाददाता, गुमला : गुमला जेएसएलपीएस के सौजन्य से पलाश मार्ट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करते हुए विभिन्न खाद्य सामग्रियों की सूची, कीमत एवं प्राप्ति हेतु मोबाईल एवं व्हाट्सएप नंबर जारी किाय गाय है। प्लाश मार्ट का उद्घाटन फीता काटकर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने किया। उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ ने बताया कि महिला समूहों द्वारा उत्पादित खाद्य सामग्रियों व उनके द्वारा संचालित किराना दुकान की सामग्रियों की होम डिलीवरी सेवा प्रदान की जा रही है। महिला समूहों द्वारा उत्पादित इन खाद्य सामग्रियों को प्राप्त करने के लिए महिलाओं द्वारा होम डिलीवरी सेवा दर तालिका भी जारी की गई है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि महिलाओं द्वारा स्व-उत्पादित खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी सेवा दर परिवर्तनीय है। एक हजार रुपये तक के सामान के लिए सिर्फ 50 रुपये डिलीवरी चार्ज और एक हजार रुपये से अधिक का सामान क्रय करने पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। सामग्रियों के ऑर्डर करने के पश्चात न्यूनतम 12 घंटे के अंदर डिलीवरी की जाएगी। ग्राहक नौ बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक अपना ऑर्डर कर सकते हैं।

----

यह सामान मिलेंगे होम डिलीवरी में

होम डिलीवरी के माध्यम से ग्राहक चक्की का आंटा, अरहर दाल, मसूर दाल, सरसो तेल, चीनी, चायपत्ती, लाल चना, नमक, अंडा, हल्दी पाउडर, मिक्स मसाला, प्याज, जीराफुल चावल, उसना डेकी चावल, देसी अरहर दाल, उरद दाल, मड़ुवा का आंटा, उरद बरी, आम का आचार, ओल का आचार, जामुन सिरका, संधना का आचार, महुआ का आचार, देसी मधु, अगरबत्ती प्राप्त कर सकते हैं। उप विकास आयुक्त ने बताया कि कोरोना काल में महिला समूहों द्वारा दी जाने वाली होम डिलीवरी सेवा के माध्यम से ग्राहक घर बैठे खाद्य सामग्री एवं किराना दुकान की सामग्रियों को क्रय कर सकते हैं। होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पलाश समन्वयक अनिता देवी मोबाईल नंबर- 9386371817, पुष्पा सिंह मो.- 6204063924, जितेंद्र सिंह मो.- 7061084240 तथा राखी कुमारी मो.- 7903084905 से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी