हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सेना प्रमुख बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र गुमला हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सेना प्रमुख बिपिन रावत को गुमला के राजनीतिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:09 PM (IST)
हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सेना प्रमुख बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि
हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सेना प्रमुख बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, गुमला : हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सेना प्रमुख बिपिन रावत को गुमला के राजनीतिक,सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत का वर्ष 2019 में गुमला दौरा हुआ था। जिस कारण यहां के लोगों का उनके प्रति स्नेह बढ़ गया था। यही कारण है कि हेलीकाप्टर क्रैश में सेना प्रमुख बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना के अधिकारियों के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति करार देते हुए भाजपा, चैंबर आफ कामर्स, क्षत्रिय महासंघ, मिशन बदलाव आदि संस्थानों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की। जिला भाजपा की ओर से शक्ति मंदिर में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और मौन धारण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप चन्द्र अधिकारी, भूपन साहु, किरण बाड़ा, अनिता देवी, गीता मिश्रा, रवीन्द्र सिन्हा, संदीप प्रसाद, पायल तिवारी, लक्ष्मी बड़ाईक, संजय कुमार साहु, बालकेश्वर सिंह, अरविद मिश्रा आदि शामिल थे। डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की ओर से देश के वीर सपूत सेना प्रमुख बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित शहीद सेना के अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष जगनारायण सिंह, राधेश्वयाम सिंह, विजय बाहादुर सिंह, रवीन्द्र सिंह, शांतनु सिंह, संतोष सिंह, दिनेश सिंह, अर्जुन सिंह, योगेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, राजेन्द् सिंह आदि शामिल थे। गुमला चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला और हेलीकाप्टर क्रैश में दिवंगत सेना प्रमुख, उनकी पत्नी और मृत सभी सेना के अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। मिशन बदलाव के सदस्यों ने भी सेना प्रमुख के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

शोक व्यक्त : कैथोलिक सभा गुमला के सदस्यों ने विमान हादसे में दिवंगत हुए देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके सहयोगी के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का ने कहा है कि देश ने एक बड़े योद्धा को खो दिया है। उनके नेतृत्व में सैन्य मामलों में भारत की शक्ति बढ़ी है। श्रद्धांजलि देने वालों में एरेनियुस मिज, रोबर्ट टोप्पो, प्रेम एक्का, आनंद कुमार पन्ना, लगनू ललित तिग्गा, फ्लोरा मिज, जयंती तिर्की मंजू बेक आदि शामिल हैं।

दिवंगत सीडीएस जनरल को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की शाम विहिप एवं बजरंग दल ने संयुक्त रुप से दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अजय गुप्ता ने कहा कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुमिता रावत सही 13 लोगों के शहीद होना देश के लिए काफी दुखद है।देश ने एक पराक्रमी सैन्य अधिकारी को खो दिया है। इस दौरान विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता की जय बिपिन रावत अमर रहे जैसे नारे भी लगाए। इस मौके पर मुख्य रूप से हेमंत झा, किशोर जायसवाल, ललन साहू, पिटू गुप्ता, अजय गुप्ता ,सोनू जायसवाल, लल्लू, छोटकू, बड़कू, अमित ठाकुर, आशीष गुप्ता, आशीष सोनी, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी