अतिक्रमण प्रभावित दुकानदारों ने निकाली रैली, घेरा उपायुक्त कार्यालय

संवाद सूत्रगुमला सेल्फी ग्रीन जोन बनाए जाने के लिए जशपुर रोड स्थित सब्जी बाजार में हुए अतिक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:52 PM (IST)
अतिक्रमण प्रभावित दुकानदारों ने निकाली रैली, घेरा उपायुक्त कार्यालय
अतिक्रमण प्रभावित दुकानदारों ने निकाली रैली, घेरा उपायुक्त कार्यालय

संवाद सूत्र,गुमला : सेल्फी ग्रीन जोन बनाए जाने के लिए जशपुर रोड स्थित सब्जी बाजार में हुए अतिक्रमण का विरोध दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। फुटपाथ दुकानदार संघ और झारखंड सेवा दल के नेतृत्व में शुक्रवार को सभी फुटपाथ दुकानें बंद रही। दोपहर बाद फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गोप और झारखंड सेवा दल के संयोजक निकेश राज के नेतृत्व में फुटपाथ दुकानदारों ने जशपुर रोड से रैली निकाली और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जब रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंची तब उपायुक्त कार्यालय में नहीं थे। प्रदर्शन कारी दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और दुकान दो नहीं जेल दो, नगर प्रशासन होश में आओ, सेल्फी ग्रीन जोन रद्द करना होगा आदि नारे लगा रहे थे। ज्ञात हो कि वर्षों से लगने वाले सब्जी बाजार में नगर परिषद की ओर से सेल्फी ग्रीन जोन बनाए जाने के लिए निविदा नकाली और संवेदक ने बुधवार की रात से काम आरंभ कर दिया। फुटपाथ दुकानदार व सब्जी विक्रेताओं के विरोध को देखते हुए एसडीओ व नप के कार्यापालक पदाधिकारी ने काम अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया और कार्यालय में वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला जिस कारण शुक्रवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखा और दोपहर बाद उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। निकेश राज ने कहा कि उपायुक्त स्तर से भी उनकी समस्याओं का हल नहीं होता है तब फुटपाथ दुकानदारों की शनिवार को बैठक होगी और आगे आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी। विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

chat bot
आपका साथी