जागरूकता से एड्स से बचने का एकमात्र उपाय

जाटी गुमला गुमला पॉलिटेक्निक संस्थान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:45 PM (IST)
जागरूकता से एड्स से बचने का एकमात्र उपाय
जागरूकता से एड्स से बचने का एकमात्र उपाय

जाटी, गुमला : गुमला पॉलिटेक्निक संस्थान में 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को एड्स एवं उसके बचाव के प्रति जागरूक करना था। संस्थान के सभी छात्र, कर्मचारी एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गुमला ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डा.राजू कच्छप, चिकित्सा पदाधिकारी, गुमला ने सभी को एड्स एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी दी। संस्थान के प्राचार्य डा. शीबा नारायण साहू ने इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि डा. राजू कच्छप, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गुमला का स्वागत करते हुए बताया कि एड्स साइलेंट किलर बीमारी है जिसका पता प्रारंभिक चरण में चलने पर उपचार संभव है। एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिड्रोम (एड्स) एक जानलेवा बीमारी है जो रोगी के प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। मुख्य अतिथि तथा गुमला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कच्छप ने बताया कि 1988 से ही एक दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गुमला पॉलिटेक्निक के जागरुक छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरुरत पर बल दिया।

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने तख्तियों पर उद्देश्यपरक स्लोगन एवं चित्रकारी बना कर ले कर मानव श्रृंखला बनाई । बैनर तथा तख्तियों से आच्छादित इस कार्यक्रम में बच्चों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर मार्च किया तथा लौट कर संस्थान के गेट पर उन मोमबत्तियों को लगा दिया।

झालसा रांची एवं संजय कुमार चंद्र आइवी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के निर्देशानुसार व‌र्ल्ड एड्स डे के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सदर अस्पताल गुमला एवं अन्य प्रखंड में हुआ। इस शिविर का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के पीएलबी नीलम लकरा, नवीना साहू, ईत्यादि के द्वारा किया गया। मौके पर पीएलबी नीलम लकड़ी ,नवीना साहू एवं अन्य साहिदा खातून, सरिता देवि, ज्योती कुमारी, रेखा देवी, प्रमोद सिंह, सविता कुमारी, सुलेखा देवी, प्रतिभा कुमारी लोग मौजूद थे।

पालकोट के ब्राह्मण मोहल्ला स्थित यूनिवर्सल आई टी ट्रेंनिग सेंटर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के संचालक अर्जुन ग्वाला ने एड्स जैसी गंभीर और असाध्य बीमारी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स के संक्रमण को जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है। एचआइवी संक्रमित होना जीवन का अंत नही है। सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लंबे समय तक रोगी स्वस्थ जीवन जी सकता हैं इससे पूर्व जागरूकता रैली भी निकाली गई।

chat bot
आपका साथी