भाजपा आम आदमी के अधिकार के लिए लड़ रहा लड़ाई : बबन

जाटी गुमला पेट्रोल और डीजल में वैट कम कर मूल्य में कटौती करने की मांग को लेकर गुमला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:33 PM (IST)
भाजपा आम आदमी के अधिकार के लिए लड़ रहा लड़ाई : बबन
भाजपा आम आदमी के अधिकार के लिए लड़ रहा लड़ाई : बबन

जाटी, गुमला : पेट्रोल और डीजल में वैट कम कर मूल्य में कटौती करने की मांग को लेकर गुमला जिले के सभी प्रखंडों के सभी पेट्रोल पंपों में भाजपा द्वारा गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी लाने के लिए हस्ताक्षर कर भाजपा के अभियान को अपना समर्थन दिया। संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने सिसई रोड पेट्रोल पंप में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि भाजपा आम आदमी के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में केंद्र सरकार वैट में कटौती किया है अब राज्य सरकार वैट में कटौती कर मूल्य में कमी करें। कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने को तैयार नहीं है। तुष्टिकरण की राजनीति को अपनाकर आम आदमी का गला घोंटने को आतुर हैं। हस्ताक्षर अभियान में जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, विनय लाल, भूपन साहू, शकुंतला उरांव,सत्यनारायण पटेल, मिसिर कुजुर, यशवंत सिंह, चितरंजन मिश्रा, निर्मल गोयल, अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह, देवेंद्र लाल उराव, राधेश्याम कुशवाहा, वालकेश्वर सिंह, रामअवतार भगत, पायल तिवारी, गीता मिश्रा, हरिहर कुमार, संजय साहू, मीरा विश्वकर्मा, सुधीर नंद कौशलेंद्र जमुआर आदि उपस्थित थे ।

चैनपुर में झारखंड सरकार के दोहरे रवैये के विरोध में भाजपा मंडल चैनपुर ने छतरपुर स्थित गणपति बप्पा पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर हेमंत सरकार से राज्य के हिस्से का वैट में कमी करने की मांग की ताकि आम जनता को राहत मिल सके। मनोहर बड़ाईक ने प्रधानमंत्री का हार्दिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि नीरज शर्मा, महामंत्री अमित किशोर पाण्डेय,बुधराम नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशल केशरी, अरविद मौर्य, बिनोद केशरी, अजय कुमार , पुरुषोत्तम कुमार, राजबली नायक, विनय कुमार आदि थे।

भाजपा रायडीह मंडल द्वारा पेट्रोल - डीजल के मूल्य में कमी नहीं करने के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेट्रोल पंपों में हस्ताक्षर अभियान कर विरोध प्रकट किया। भाजपा गुमला जिला प्रभारी बबन कुमार गुप्ता ने मांझा टोली शंख डीजल पंप पर इस अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर विनय कुमार लाल,मुनेश्वर साहू, सागर उरांव,लखन प्रसाद सिंह,योगेन्द्र सिंह,राज किशोर साहू,राजीव कुमार सिंह, राम प्रसाद साहू,कमलेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर परसा साहू,प्रेम प्रसाद,प्रीत कुमार गुप्ता, बाल मोहन साहू, अशरफ राय, अब्दुल गफ्फार खान,शिवनाथ सिंह,सुधा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी